Post Views 321
October 7, 2025
अनिल वनवानी . उदयपुर। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को उदयपुर में 3 आवासीय योजनाएं लॉन्च की। साथ ही उन्होंने बलीचा में यूडीए के नए सामुदायिक भवन का उदघाटन भी किया। इस मौके पर खर्रा ने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर कोई पात्र व्यक्ति सरकारी की योजनाओं से वंचित नहीं रहे। शिविर के माध्यम से उन्हें पूरा फायदा मिलना चाहिए। मंत्री ने राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का बखान भी किया। उन्होंने कहा कि आवासीय योजनाओं में धनी व्यक्तियों के लिए रियायत नहीं है। उदयपुर में 3 आवासीय योजनाओं में 1109 भूखंड आवंटित होंगे। उन्होंने आगे कहा कि देशी-विदेशी टूरिस्ट का आवागमन किसी भी टूरिस्ट स्थल वाले शहर में बढ़ता है तो उस शहर की आर्थिक वृद्धि के साथ नागरिकों की आर्थिक उन्नति भी होती है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह और देहात अध्यक्ष पुष्कर तेली मौजूद थे। कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने मंत्री और कमिश्नर का ध्यान आकर्षित करते हुए कई समस्याएं उठाई। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में कुछ जगह पंचायत भवन के लिए जमीन नहीं मिल रही लेकिन वहां होटल निर्माण की अनुमति मिल रही है। इसके अलावा तीतरड़ी में पहाड़ी एरिया में भूमि दलाल को पट्टा दे दिया। जबकि जहां 90 प्रतिशत मकान है उसे ग्रीन बेल्ट घोषित कर दिया। इसके अलावा विधायक ने कालीमगरी, रूपनगर, रामनगर क्षेत्र में पानी की समस्या उठाई। यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने कहा कि मांगलिक कार्यों के लिए रियायती दर पर भवन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया। यहां दो बड़े गार्डन, 10 कमरे और बड़ा हॉल है। इसमें हाल ही सबसे पहली बुकिंग मांगलिक कार्य के लिए ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कराई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved