Post Views 61
October 7, 2025
उदयपुर - कांग्रेस पर्यवेक्षक और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने प्रो. गौरव वल्लभ को भाजपा का स्लीपर सेल बताया। मीडिया से बातचीत में यशोमती ठाकुर ने कहा कि गौरव वल्लभ भाजपा के स्लीपर सेल ही थे, वे कांग्रेस में घुसे हुए थे। उनको बाहर निकाल दिया गया। विधानसभा चुनावों में उनको टिकट नहीं देना था, लेकिन दिया गया। वो कांग्रेस से गलती हुई थी और अब कांग्रेस गलती को सुधारना चाहती है। यह बात ऑब्जर्वर यशोमती ठाकुर ने सोमवार को एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। आपको बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में प्रो. गौरव वल्लभ को उदयपुर से टिकट दिया था। ठाकुर ने कहा कि पिछली गलतियां नहीं हो इसके लिए हम पूरा ध्यान रखेंगे और अध्यक्ष सक्रिय और काम करने वाला ही होगा। कौन होगा यह पार्टी तय करेगी, मेरा काम तो यहां उदयपुर शहर और देहात से 6-6 नाम भेजने का है। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत आलाकमान की ओर से राजस्थान में जिलाध्यक्ष तय करने को लेकर यशोमती ठाकुर को उदयपुर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ठाकुर ने सोमवार को उदयपुर शहर जिला और उदयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष के नामों को लेकर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बातचीत की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved