Post Views 51
October 6, 2025
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक वकील ने भारत के चीफ जस्टिस (CJI) बीआर गवई पर हमला करने की कोशिश की। घटना तब हुई जब सीजेआई गवई की अध्यक्षता वाली बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी।
सूत्रों के अनुसार, वकील अचानक मंच (डायस) की ओर बढ़ा और अपना जूता निकालकर CJI पर फेंकने का प्रयास किया। हालांकि कोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वकील को पकड़ लिया और उसे बाहर ले गए।
कोर्ट से बाहर जाते वक्त उस वकील ने नारे लगाए— “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे।” माना जा रहा है कि वकील CJI गवई की उस टिप्पणी से नाराज़ था जो उन्होंने मध्य प्रदेश के खजुराहो में भगवान विष्णु की 7 फुट ऊंची सिर कटी मूर्ति की पुनर्स्थापना संबंधी मामले में की थी। दरअसल, सीजेआई ने याचिका खारिज करते हुए कहा था— “जाओ और भगवान से खुद करने को कहो। तुम कहते हो भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हो, तो उनसे प्रार्थना करो।”
घटना के बाद अदालत में हलचल मच गई, लेकिन CJI गवई ने अदालती कार्यवाही को प्रभावित नहीं होने दिया। उन्होंने वहां मौजूद वकीलों से अपनी दलीलें जारी रखने को कहा और कहा— “इस सब से विचलित न हों। हम विचलित नहीं हैं। ये बातें मुझे प्रभावित नहीं करतीं।”
सुरक्षा एजेंसियां अब वकील से पूछताछ कर रही हैं और कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved