Post Views 01
October 6, 2025
राजस्थान विश्वविद्यालय में हुए विवाद के बाद गिरफ्तार किए गए NSUI नेताओं को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। न्यायालय ने सोमवार को सुनवाई के दौरान छह NSUI कार्यकर्ताओं की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। हालांकि, NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, महेश चौधरी और किशोर चौधरी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।गौरतलब है कि आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम का विरोध करने के बाद पुलिस ने कई NSUI नेताओं को गिरफ्तार कर जयपुर सेंट्रल जेल भेजा था। इसके खिलाफ NSUI लगातार विरोध कर रही है और नेताओं की रिहाई की मांग कर रही है।
जमानत मिलने से छह नेताओं के परिजनों और कार्यकर्ताओं में राहत की भावना है, लेकिन संगठन का शीर्ष नेतृत्व अभी जेल में ही रहेगा। इससे NSUI का आंदोलन और तेज हो सकता है। कांग्रेस नेताओं ने पहले ही आरोप लगाया था कि सरकार विरोध की आवाज दबाने के लिए NSUI नेताओं को गलत तरीके से फंसा रही है।अब अदालत से आंशिक राहत मिलने के बाद NSUI और कांग्रेस की रणनीति पर सबकी निगाहें हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved