Post Views 31
September 17, 2025
मोदी सरकार के झूठे वादों के खिलाफ अजमेर युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मनाया “बेरोजगार दिवस”
अजमेर, 17 सितम्बर।देशभर में युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को “बेरोजगार दिवस” के रूप में मनाने के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज अजमेर युवा कांग्रेस ने मोदी जी के जन्मदिवस को अनूठे अंदाज़ में मनाते हुए विरोध दर्ज कराया।
अजमेर में इनडोर स्टेडियम के पास अग्रसेन स्कूल चौराहे पर एक प्रतीकात्मक “प्रशिक्षण केंद्र” स्थापित किया गया, जहां बेरोजगार युवाओं को पोहा, वेज बिरयानी, आलू के परांठे और छाछ बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम इस संदेश के साथ आयोजित किया गया कि अगर सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं कराती है तो उच्च शिक्षित युवाओं को भी सड़क किनारे ठेले लगाकर अपना जीवन यापन करना पड़ेगा।
जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित मल्होत्रा ने कहा कि 2014 से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर भाषण में युवाओं को सालाना एक करोड़ नौकरियों का वादा किया, लेकिन सत्ता में आने के 11 वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो रोजगार के अवसर पैदा किए गए और न ही युवाओं की आवाज़ सुनी गई। लाखों युवा ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, आईटीआई और डिप्लोमा की डिग्रियां लिए बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। शिक्षा संस्थानों से निकलने वाले युवाओं को उसी क्षेत्र से संबंधित रोजगार उपलब्ध होना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार इस ओर पूरी तरह असफल रही है।
इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और छात्रों ने भागीदारी की। युवाओं ने विरोध स्वरूप स्वयं पोहा, परांठे और छाछ बनाकर सरकार की नीतियों पर करारा व्यंग्य किया। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश का युवा नौकरियों के बजाय केवल जुमले सुनने को मजबूर है।
अजमेर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह युवाओं को रोजगार देने के अपने वादों को तत्काल पूरा करे और देश की बढ़ती बेरोजगारी की समस्या का ठोस समाधान प्रस्तुत करे।
विरोध प्रदर्शन में भगवान सिंह (प्रदेश महासचिव), अकबर हुसैन, शोएब अख्तर, अनुराग रायपुरिया, ओमप्रकाश मंडावरा, तिपाशा खींची, कविता कहार, शाहबाज खान, चिरंजीव सिंह राठौर, सद्दाम चीता, अंकित गोविंद पंवार, गर्व दत्त शर्मा, मुनींद्र मीणा, अमित जैन, चेतन पिंगोलिया, यश बुंदेल, प्रशांत कुमार, सलमान चीता, राहुल सिंह, दीपक जोशी, नज़रुद्दीन अंसारी, हिमांशु बंसल, याकूब खान, कश्मीर खान, रजनीश गुर्जर , वकास खान, सहित अनेक पदाधिकारी व युवा साथी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved