Post Views 01
September 15, 2025
नादान परिंदों को मिला जीवनदान: WCO टीम ने किया सफल रेस्क्यू
रास्ता भटकी प्रवासी बतख और बच्चों को WCO ने पहुँचाया सुरक्षित आशियाने में
संवेदनशीलता की मिसाल: WCO ने बचाई परिंदों की जान, लौटे उनके घर
फुलेरा कस्बे के बालाजी सड़क पर एक मार्मिक दृश्य सामने आया, जब रास्ता भटककर प्रवासी बतख नौब बिल डक और उसके सात नन्हे बच्चे ट्रेन मैनेजर अरविंद कुमार के घर पहुँच गए। आसपास आवारा कुत्तों व बिल्ली से खतरा देखकर पड़ोसी मयंक ने तत्काल वन्यजीव संरक्षण संस्था WCO वाइल्ड लाइफ क्रीएचर ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक ओमप्रकाश पिंटी को सूचना दी।
पिंटी ने तुरंत वन विभाग के अधिकारी श्याम शर्मा को अवगत कराया और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर बतख व उसके बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। टीम के सदस्य आरती, पूजा शर्मा, निशा शर्मा, राज आर्यन, जय प्रकाश (शिव) तथा सूचना देने वाले अरविंद कुमार, इंद्रा और मयंक ने सहयोग कर पक्षियों को सुरक्षित तरीके से बचाया।
बर्ड वॉचर मनीष ने बताया कि यह प्रवासी पक्षी लोकल माइग्रेशन करते हैं और अब नालियासर व देवयानी सरोवर में प्रजनन भी करने लगे हैं। इसलिए पक्षियों को उनके प्राकृतिक जलाशय में पहुँचाना जरूरी था। वन विभाग के सहयोग से उन्हें नालियासर बाँध के निकट मुंडिया तालाब में छोड़ा गया।
यह रेस्क्यू ना केवल पक्षी संरक्षण कार्य है बल्कि मानवीय संवेदनशीलता त्वरित प्रतिकिर्या, और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण भी है WCO ने साबित कर दिया कि छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved