Post Views 41
August 9, 2025
तीर्थ नगरी पुष्कर में श्रावण पूर्णिमा के मौके पर श्रावणी उपाकर्म का आयोजन श्रद्धा पूर्वक किया गया। इस मौके पर ब्राह्मण कुलीन तीर्थ पुरोहित व ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ के वेदपाठी बालक पुष्कर सरोवर में हेमाद्रि संकल्प लेकर दशविध स्नान किया तथा पुरानी जनेऊ बदल कर नई जनेऊ धारण
पं. सूरजनारायण जोशी ने बताया कि आज राम घाट पर श्रावणी उपाकर्म आयोजन किया गया इस दौरान पुरोहित गौमूत्र, गोबर, दूध, दही, शर्करा समेत 10 पवित्र सामग्री का अपने शरीर पर लेप कर सरोवर में स्नान । इससे पहले हेमाद्रि संकल्प होगा। आखिरी में नई यज्ञोपवित धारण करेंगें। बावरी घाट पर श्री ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ के आचार्य रामकरण शर्मा के आचार्यत्व में वेद पाठी बालक व पुरोहित श्रावणी कर्म आचार्य शर्मा ने बताया कि श्रावणी उपाकर्म इस दौरान हेमाद्रि संकल्प के बाद दस विध स्नान व तर्पण इसके बाद विद्यापीठ में सभी बटुक ऋषि पूजन करेंगे तथा नई जनेऊ धारण । इसके अलावा रामघाट ब्रह्म घाट, वराह घाट पर भी सामूहिक श्रावणी उपाकर्म आयोजन किया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved