Post Views 61
August 8, 2025
आगरा गेट गणेश मंदिर के नजदीक नारियल का व्यापार करने वाले सरदार अवतार सिंह ने इस बार फिर रखे राजनीति पर आधारित नारियलों के नाम,
धड़ल्ले से हो रही है बिक्री मोदी नाम का नारियल ₹50 का तो वही आप्रेशन सिंदूर 40 तो डोनाल्ड ट्रंप बिक रहे हैं ₹35 में
हर वर्ष त्योहारों के अवसर पर आगरा गेट गणेश मंदिर के नजदीक नारियल का व्यापार करने वाले सरदार अवतार सिंह ने इस बार भी रक्षाबंधन के पर्व पर मौजूदा सुर्खियों में चल रहे राजनीतिक नाम पर नारियल के नाम रखकर उनकी बिक्री शुरू की है। यहां मोदी नाम का नारियल ₹50 का बेचा जा रहा है तो वहीं ऑपरेशन सिंदूर नाम का नारियल ₹40 में और डोनाल्ड ट्रंप नाम के नारियल को ₹35 में बेचा जा रहा है। सरदार अवतार सिंह का कहना है कि कई दशकों से इसी तरह मौजूदा खबरों की सुर्खियों में बने नाम पर अपने नारियल का नाम रखकर व्यापार करते हैं और लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं और उनकी खरीदारी भी अच्छी हो जाती है। उनका कहना है कि जो मध्यम और निम्न वर्गीय लोग हैं वह ऑपरेशन सिंदूर और डोनाल्ड ट्रंप की खरीदारी कर रहे हैं जबकि संपन्न लोग₹50 वाले मोदी नाम के नारियल की खरीदारी कर रहे हैं।
हर साल प्रमुख हिंदू त्योहारों के मौके पर नारियल की बिक्री प्रमुखता से होती है, लिहाजा सरदार अवतार सिंह इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved