Post Views 51
August 8, 2025
जस्टिस मूलचंदानी ने किया स्वाभिमान भोज रसोई का अवलोकन, पीडि़त मानव की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य --मूलचंदानी
अजमेर । राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जी आर मूलचंदानी ने अजमेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वाभिमान भोज रसोई का अवलोकन किया ।
आयोग के अध्यक्ष जस्टिस मूलचंदानी ने स्वाभिमान भोज रसोई में परोसे जाने वाले भोजन को भी टेस्ट किया ।
जवाहर फाउंडेशन अजमेर के प्रभारी शिव कुमार बंसल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं स्वाभिमान भोज रसोई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी बंसल ने बताया कि 22 फरवरी 2025 से लेकर आज तक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों,आउटडोर में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों और जरूरतमंदों को एक रुपए में भरपेट खाना उपलब्ध कराया जा रहा है । स्वाभिमान भोज रसोई में अभी तक जरूरतमंदों को 75 हजार थालियां परोसी जा चुकी है।
जस्टिस मूलचंदानी ने जवाहर फाउंडेशन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि की पीडि़त मानव से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है !
इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ,अनिल सामरिया अधीक्षक डॉ,अरविंद.खरे उप अधीक्षक अधीक्षक डॉ,अमित यादव डॉ,आर.के माथुर अतिरिक्त प्रधानाचार्य डाँ ,हेमेश्वर हर्षवर्धन डाँ लुनिका टाँक राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भवजीत सैनी मनीष अग्रवाल हेमराज सिसोदिया विजयलक्ष्मी सिसोदिया ज्योति शर्मा ध्रुविका सिसोदिया सहित जवाहर फाउंडेशन के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved