Post Views 21
August 8, 2025
अजमेर मंडल मना रहा स्वच्छता पखवाड़ा, *स्वच्छता आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 को और भी बेहतर तरीके से मनाने के उद्देश्य और स्वच्छता अभियान के महत्व को उजागर करने के लिए 01 से 15 अगस्त, 2025 तक अजमेर मंडल पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्लेटफॉर्म और स्टेशन की सीमाओं के भीतर और बाहर स्वच्छता सुनिश्चित करने और रेलवे पटरियों के पास और आसपास कचरा हटाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 को स्वच्छता अभियान के रूप में मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया है| जिसमे रेलवे की सांस्कृतिक टीमों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी शामिल है। इसी कड़ी में आज मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा की उपस्थिति में मंडल कार्यालय के पोर्च में स्वच्छता संबंधित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक में रेलवे कर्मचारियों की सांस्कृतिक टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास बूरा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण सहित मंडल कार्यालय के अधिकांश रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने उपस्थित दी और नुक्कड़ नाटक को सराहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved