Post Views 01
August 2, 2025
सड़क सुरक्षा को लेकर चल रहे सुषमा अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में ट्रैफिक नियमों की दी जा रही है जानकारी,
संत फ्रांसिस स्कूल में 11वीं और 12वीं के बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण
सुषमा अभियान के अंतर्गत सुरक्षित सड़क व यातायात नियमों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में 11वीं और 12वीं के उन बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है जो कि दुपहिया वाहन चलाने लगे हैं। शनिवार को अलवर गेट स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में सार्वजनिक निर्माण विभाग की गुंजन कोटवानी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी के साथ-साथ सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने के कई टिप्स दिए साथ ही वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाने की सलाह दी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से ट्रेनिंग देने आए लोगों को का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के पश्चात इच्छुक छात्र-छात्राओं से एक फॉर्म भराया जाएगा जिसमें आई एसआईमार्क का हेलमेट जिसकी कीमत बाजार में ₹1200 रुपए है हम उन्हें ₹300 में उपलब्ध कराएंगे। यह कार्यक्रम लगातार हर स्कूल में आयोजित किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved