Post Views 01
August 2, 2025
ग्राम पंचायत दौराई के ग्रामीणों ने आज एक बार फिर जिला कलेक्टर और जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत को दिया ज्ञापन,
ग्राम वासियों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द टूटी हुई पुलिया का निर्माण करने की रखी मांग
अजमेर की आनासागर झील से एस्केप चैनल में छोड़े जा रहे पानी के दौराई स्थित नाले पर बिपर्जॉय तूफान के समय टूटी पुलिया का आज तक पुनः निर्माण नहीं होने से दौराई ग्रामवासी खासे परेशान हैं। प्रशासन को कई बार पुलिया निर्माण की मांग का ज्ञापन दे चुके ग्रामवासी शनिवार को एक बार फिर पुलिया बनवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द पुलिया बनवाने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि नाले पर पुलिया नहीं होने से ग्रामवासी अपनी जान जोखिम में डाल कर मवेशियों का चारा सहित रोजमर्रा के काम करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि रामदेव जी मंदिर के पीछे वाले सभी रास्तों और पीपली वाले कुएं के रास्ते पर पुलिया का निर्माण करवाया जाए ताकि ग्रामीणों को परेशानी से निजात मिल सके।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में इन रास्तों से ग्रामीण और पशुओं का निकलना मुश्किल हो जाता है। गांव की महिलाओं का मवेशियों का चारा लाने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इसी तरह पीपली वाले कुएं के रास्ते पर स्थित पुलिया आनासागर से आने वाले पानी के बहाव से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सामान्य दिनों में भी उस पुलिया से निकलना जान को जोखिम में डालने के समान है। उस पुलिया के दूसरी तरफ किसानों के खेत है, अपने खेत में जाने के लिए 10-12 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। पूर्व में भी इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत, एसडीएम, कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधि को ज्ञापन दिए लेकिन न जाने क्यों ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
आज जिला कलेक्टर के साथ ही जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश रावत से भी ग्रामीणों ने फरियाद लगाई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved