Post Views 41
August 2, 2025
मदार गेट क्लॉक टावर स्थित श्री बालाजी कहार समाज मंदिर का 361वाँ वार्षिक समारोह,
दो दिवसीय कार्यक्रम में 51 फीट की ध्वजा, बाबा का नयनाभिराम श्रृंगार, रेवाड़ी दर्शन, आतिशबाजी सहित आकर्षक झांकियां रहेगी आकर्षण का केंद्र
मदार गेट, क्लॉक टावर स्थित प्राचीन श्री बालाजी महाराज कहार समाज मन्दिर का 361 वां वार्षिक उत्सव दिनांक 3/08/25 रविवार एवंम 4/08/25 सोमवार को आयोजीत होगा ।.
मन्दिर कमेटी अध्यक्ष एवम महंत ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस ऐतिहासीक मन्दिर में रविवार को मध्यान 12 बजे से एक आम भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, एवं सायं काल 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। जिसके अंतर्गत रामलीला का मंचन किया जायेगा एवमं समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।. सोमवार 4/08/2005 को मेले का आयोजन किया जायेगा जिसका भगवान की 51 फीट की धर्म ध्वजा से आरंभ होगा। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिधि विधानसभा अध्यक्ष बासुदेव देवनानी के द्वारा किया जायेगा। धर्म ध्वज लेकर मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा डीजे की धुन पर नाचते गाते निकाली जाएगी इस शोभायात्रा के बीच विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां, आतिशबाजी का आयोजन भी रखा गया है। साथ ही समस्त कहार समाज के महिला पुरुष, युवक युवतियों और बच्चे इस शोभा यात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा शहर के कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे। इस तरह से दो दिवसीय इस आयोजन की पूर्णाहुति होगी। मेले में बाबा का नयनाभिराम श्रृंगार, सांवरिया सेठ का दरबार, रेवाड़ी दर्शन व अन्य आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved