Post Views 21
August 2, 2025
पुष्कर में अखिल भारतीय दाधीच सेवा ट्रस्ट पुष्कर की ओर से आज हैलोज रोड़ स्थित समाज के भवन में शैक्षणिक प्रोत्साहन समारोह आयोजित किया गया ।समारोह में पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल की बालिकाओं के लिये निःशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में वरदान बनी फाउंडेशन फ्योर दी लोटो इंडिया संस्था की 365 बालिकाओं को भोजन कराकर सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री वितरित की गयी ।अध्यक्ष ओमप्रकाश दायमा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल पाठक ने मुख्य अतिथि और पंडित ज्योतिषाचार्य कैलाश नाथ दाधीच ,फाउंडेशन की संस्थापिका मारा सांद्री,अध्यक्ष दीपू महर्षि और भाजपा नेता अरुण वैष्णव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की ।संस्था के देवेंद्र कुमार दाधीच कार्यक्रम में फ्यिोर दी लोटों इंडिया फाउंडेशन की 365 छात्र-छात्राओं को गणवेश व पाठ्य पुस्तके वितरण की गयी साथ ही मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान भी
किया गया।अध्यक्ष ओमप्रकाश दायमा ने बताया कि संस्था मानव सेवा की दृष्टि से हर साल तीन बड़े कार्यक्रम आयोजित करती है ।संस्था की और से शैक्षणिक प्रोत्साहन समारोह,निःशुल्क मेडिकल शिविर और कार्तिक माह में भंडारे का आयोजन होता है ।
अखिल भारतीय दाधीच सेवा ट्रस्ट के चुनाव कल समाज के भवन में आयोजित होंगे।वर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश दायमा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी संस्था के चुनाव निर्विरोध ही होंगे ।चुनावों में भाग लेने के लिये राजस्थान सहित देश भर से न्यासी और सदस्य पुष्कर पहुच रहे है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved