Post Views 01
August 1, 2025
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने किया निर्माणाधीन 3 उच्च जलाशयों का निरीक्षण
अजमेर, एक अगस्त। विधानसभ अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार दोपहर को करीब 5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होने वाले 3 उच्च जलाशयों का निरीक्षण किया। श्री देवनानी ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निर्माण कार्य को देखा और निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। श्री देवनानी के प्रयासों के चलते उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या के स्थाई समाधान की दिशा में यह तीन उच्च क्षमता के जलाश महती भूमिका निभाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव ने बताया कि रावत नगर बोराज में 1500 किलोलीटर की क्षमता वाले उच्च जलाशय का निर्माण तेज गति के साथ हो रहा है इसकी लागत. 1.90 करोड़ रूपए है। इसी प्रकार वैशाली नगर के आशापुरा नगर में 1.90 करोड की लागत से 1200 किलोलीटर क्षमता वाले उच्च जलाशय का निर्माण तथा 1.10 करोड़ रूपए की लागत से मिल्ट्री स्कूल सीडब्ज्यूआर में 1400 किलोलीटर की क्षमता वाला उच्च जलाशय का निर्माण प्रगति पर है।
श्री देवनानी ने कहा कि इन तीनों उच्च क्षमता वाले जलाशयों के निर्माण होने के बाद क्षेत्र की बड़ी आबादी को पर्याप्त जलापूर्ति के साथ ही उचित प्रेशर के साथ पानी मिल सकेगा। अभी तक संबंधित क्षेत्रों में इस उच्च क्षमता के जलाशय नहीं होने के कारण परेशानी हो रही थी। जिसके समाधान के लिए बजट में प्रावधान कर इनका निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होने कहा कि इन उच्च जलाशयों के अलावा हर धर नल से जल योजना की दिशा में भी समुचित कार्य हो रहे है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved