Post Views 01
August 1, 2025
फॉय सागर रोड स्थित प्राचीन चामुंडा माता मंदिर पर वार्षिक मेले का आयोजन, मेले से पूर्व सप्तमी पर भजन संध्या का आयोजन,
बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, भजन गायको ने दी प्रस्तुति पर झूमते रहे रात भर
फॉय रोड स्थित प्राचीन चामुंडा माता मंदिर पर दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सप्तमी के अवसर पर गुरुवार रात मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मेवाड़ की प्रसिद्ध गायिका आकृति मिश्रा जयपुर के सनी चक्रधारी, अजमेर के विमल गर्ग सहित अन्य भजन गायको ने माता रानी के भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समुदाय को झूमने और नाचने पर मजबूर कर दिया।
रात लगभग 12:00 बजे आरती के पश्चात शुरू हुई भजन संध्या सुबह 4:00 बजे तक निरंतर जारी रही। जिसमें लगभग 5000 से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहे। व्यवस्थापक मंडल के महेंद्र सिंह बोराज ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी वार्षिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को विशाल मेला आयोजित होगा, जिसमें 100 से ज्यादा दुकानें लगाई जाएगी।
आने वाले सभी श्रद्धालुओं के वाहन मंदिर के नीचे पार्क किए जाएंगे, तो वहीं दिव्यांगजन और जरूरतमंद लोगों को मंदिर तक लाने की सुविधा भी रखी गई है। इसके साथ ही माता रानी की आरती कर उन्हें 56 भोग समर्पित किए जाएंगे। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर सभी की मन्नतें मुरादे पूरी होती है। सीआरपीएफ भी इस मेले में पूरा सहयोग प्रदान करती है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved