Post Views 01
August 1, 2025
अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 3 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है मातृशक्ति मानसून फेस्ट,
ब्यावर रोड दयानंद महाविद्यालय के खेल मैदान पर रविवार दोपहर 2 बजे से होगा आगाज, कार्यक्रम में शामिल होंगी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
अजमेर दक्षिण विधानसभा में विधायक अनीता भदेल द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 3 अगस्त को ब्यावर रोड़ स्थित दयानंद महाविद्यालय के खेल मैदान पर मातृशक्ति मानसून फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक अनीता बघेल ने मातृशक्ति मानसून फेस्ट में होने वाले विभिन्न इवेंट और पुरस्कारों की जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि इस मानसून फेस्ट की थीम लहरिया रखी गई है । फेस्ट में फैशन शो, झूले, व्यंजनों की स्टॉल, विभिन्न खेलकूद के साथ लकी ड्रा और आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। महिलओं को सावन का फील देने के लिए आर्टिफिशियल रेन और डीजे की धुन पर रेन डांस का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है।
विधायक अनीता भदेल ने बताया कि आगामी 3 अगस्त को डीएवी कॉलेज के ग्राउंड में भाजपा महिला मोर्चा के सहयोग से मानसून फेस्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह 5 वां मानसून फेस्ट होगा। इस कार्यक्रम में महिलाओं के मनोरंजन के लिए कई व्यवस्थाएं की गई है। बच्चों और महिलाओं के लिए 15 प्रकार के गेम्स-झूलो की व्यवस्था की गई है।
भदेल ने बताया कि 50 से अधिक तरह की खाने-पीने की स्टॉल्स लगाई गई है। महिलाओं द्वारा हाथ से बनाई गई विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इस मेले का मुख्य आकर्षण लहरिया, फैशन शो और डांस कंपटीशन होगा। भदेल ने कहा कि फैशन शो के लिए पांच कैटेगरी रखी गई है। जिसमें लहरिया, ब्राइडल ट्रेडिशनल, सास-बहू और मां-बेटी कैटिगरी रखी गई है। जो बहने बड़े मंचों पर परफॉर्मेंस नहीं दे पाती उनको यह मंच दिया गया है। इसमें पांच वाशिंग मशीन और मिक्सर ग्राइंडर पुरस्कार के रूप में रखे गए हैं। सभी कैटिगरी को मिलाकर 43 इंच की तीन एलईडी भी प्राइज के रूप में रखी गई है।
भदेल ने कहा कि जो सामूहिक डांस होगा उसमें भी आकर्षक पुरस्कार बहनों के लिए रखे गए हैं। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर भी सम्मानित किया जाएगा। लोकगीतों के साथ रेन डांस में रखा गया है। कार्यक्रम में आतिशबाजी भी की जाएगी। मेले में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क प्रवेश रखा गया है। भदेल ने कहा कि अजमेर जिले की सभी महिलाओं को खुला आमंत्रण इस कार्यक्रम में शामिल हो ओर आनंद प्राप्त करें। फेस्ट में लकी ड्रा भी निकाला जाएगा जिसमें पहला पुरस्कार 75 हजार की ई-बाइक रखी गई है। दूसरा पुरस्कार एक 11000 और तीसरा 5100 रुपए का रखा गया है।
मातृशक्ति मानसून फेस्ट में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी शामिल होंगी। वह शाम 4:00 बजे मेले में पहुंचेंगे और महिलाओं के साथ फेस्ट का आनंद लेने के पश्चात जयपुर के लिए रवाना हो जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved