For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 107196891
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: तारागढ़ क्षेत्र की वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को शनिवार को प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से हटाने की कार्यवाही की गई।  |  Ajmer Breaking News: सड़क सुरक्षा को लेकर चल रहे सुषमा अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में ट्रैफिक नियमों की दी जा रही है जानकारी, |  Ajmer Breaking News: शक्ति सखी मंडल द्वारा सावन महीने के शनिवार के दिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सावन लहरिया उत्सव, |  Ajmer Breaking News: मदार गेट क्लॉक टावर स्थित श्री बालाजी कहार समाज मंदिर का 361वाँ वार्षिक समारोह, |  Ajmer Breaking News: ग्राम पंचायत दौराई के ग्रामीणों ने आज एक बार फिर जिला कलेक्टर और जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत को दिया ज्ञापन, |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना राजस्थान क्षेत्र का एक दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद एवं क्षेत्रीय सम्मेलन आज गौतम आश्रम में आयोजित किया गया । |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में अखिल भारतीय दाधीच सेवा ट्रस्ट पुष्कर की ओर से आज हैलोज रोड़ स्थित समाज के भवन में शैक्षणिक प्रोत्साहन समारोह आयोजित किया गया । |  Ajmer Breaking News: तारागढ़ वन क्षेत्र से हटाया जा रहा है अतिक्रमण,सेक्टर बनाकर की जा रही है कार्यवाही,अतिक्रमण हटाने के लिए की गई मुनादी और समझाइश,अतिक्रमियों ने हटाया स्वयं समान |  Ajmer Breaking News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मनाया अपना 69वां स्थापना दिवस, बोर्ड की उपलब्धियों, विकास यात्रा और भविष्य के लक्ष्यों का हुआ स्मरण |  Ajmer Breaking News: महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय का 38 वां स्थापना दिवस समारोह,नई शिक्षा नीति श्रेष्ठ राष्ट्र व सुयोग्य नागरिक बनाने की मजबूत कड़ी- श्री देवनानी | 

अजमेर न्यूज़: जेठाना गीगलपुरा टोल प्लाजा को ग्रामीणों के लिए फ्री करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

Post Views 01

August 1, 2025

लगभग 5 घंटे चले धरने में कांग्रेस नेता शिव प्रकाश गुर्जर प्रशासन को टोल पर ही बुलाने की मांग पर आड़े रहे, अंत में प्रशासन को टोल पर वार्ता के लिए आना पड़ा,

जेठाना गीगलपुरा टोल प्लाजा को ग्रामीणों के लिए फ्री करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन


आज नसीराबाद विधानसभा से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे शिवप्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में जेठाना टोल प्लाजा, गोला/ गीगलपूरा टोल प्लाजा को पूर्णतः फ्री करने की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों के साथ में टोल पर प्रदर्शन किया और प्रशासन के समक्ष मांग रखी की टोल से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों के लिए टोल को पूर्णतया मुफ्त किया जाए, लगभग 5 घंटे चले धरने में कांग्रेस नेता शिव प्रकाश गुर्जर प्रशासन को टोल पर ही बुलाने की मांग पर आड़े रहे, अंत में प्रशासन को टोल पर वार्ता के लिए आना पड़ा, प्रशासन के प्रतिनिधि मंडल के रूप में पीसांगन तहसीलदार भागीरथ चौधरी पीसांगन थाना अधिकारी पहलाद सहाय मांगलियावास थाना अधिकारी रामस्वरूप चौधरी पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता बालू राम जाट टोल के इंचार्ज पवन कुमार शर्मा मौके पर पहुंच कर शिवप्रकाश गुर्जर द्वारा रखी गई  मांगों को अपनी सहमति देते हुए,  पीसांगन तहसील की लगभग 20 ग्राम पंचायतो के व्यावसायिक वाहनों के अतिरिक्त वाहनों को अपना आधार कार्ड दिखाकर टोल टैक्स से पूर्णता छूट प्रदान जाने की मांग पर सहमति जताई, इस दौरान शिव प्रकाश गुर्जर के साथ पीसांगन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चौहान, श्रीनगर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संपत राठौर, नसीराबाद पूर्व नगर अध्यक्ष अजय गौड, गोला के पूर्व सरपंच हरचंद हांकला, करनोस सरपंच प्रतिनिधि मोती गुर्जर, जेठाना सरपंच पदम छाजेड, पगारा सरपंच रामदेव गुर्जर, कलेसरा पूर्व सरपंच राजवीर चौधरी, पूर्व सरपंच सत्यनारायण जी कुमावत, मकरेडा सरपंच हनुमान वैष्णव, नूरियावास सरपंच जगदीश गुर्जर, नागेलाव सरपंच सुवालाल चौहान, पूर्व सरपंच याकूब अली, पीसांगन पूर्व सरपंच सत्यनारायण कुमावत, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रतनलाल बोरा पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमावत, ओम सिंह राठौड़, सगीर अहमद, रवि कुमावत, योगेश परिहार, युवा कांग्रेस नसीराबाद नगर अध्यक्ष कारण खनकवाल, राम अवतार गुर्जर, गजेंद्र नरूका, रामूजी फौजी, घनश्याम सैनी, उग्मचंद कुमावत, दिलीप चौधरी, रफीक लुवार,पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़, शैतान रावत आदि लोग उपस्थित रहे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved