Post Views 01
August 1, 2025
जेठाना गीगलपुरा टोल प्लाजा को ग्रामीणों के लिए फ्री करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
आज नसीराबाद विधानसभा से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे शिवप्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में जेठाना टोल प्लाजा, गोला/ गीगलपूरा टोल प्लाजा को पूर्णतः फ्री करने की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों के साथ में टोल पर प्रदर्शन किया और प्रशासन के समक्ष मांग रखी की टोल से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों के लिए टोल को पूर्णतया मुफ्त किया जाए, लगभग 5 घंटे चले धरने में कांग्रेस नेता शिव प्रकाश गुर्जर प्रशासन को टोल पर ही बुलाने की मांग पर आड़े रहे, अंत में प्रशासन को टोल पर वार्ता के लिए आना पड़ा, प्रशासन के प्रतिनिधि मंडल के रूप में पीसांगन तहसीलदार भागीरथ चौधरी पीसांगन थाना अधिकारी पहलाद सहाय मांगलियावास थाना अधिकारी रामस्वरूप चौधरी पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता बालू राम जाट टोल के इंचार्ज पवन कुमार शर्मा मौके पर पहुंच कर शिवप्रकाश गुर्जर द्वारा रखी गई मांगों को अपनी सहमति देते हुए, पीसांगन तहसील की लगभग 20 ग्राम पंचायतो के व्यावसायिक वाहनों के अतिरिक्त वाहनों को अपना आधार कार्ड दिखाकर टोल टैक्स से पूर्णता छूट प्रदान जाने की मांग पर सहमति जताई, इस दौरान शिव प्रकाश गुर्जर के साथ पीसांगन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चौहान, श्रीनगर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संपत राठौर, नसीराबाद पूर्व नगर अध्यक्ष अजय गौड, गोला के पूर्व सरपंच हरचंद हांकला, करनोस सरपंच प्रतिनिधि मोती गुर्जर, जेठाना सरपंच पदम छाजेड, पगारा सरपंच रामदेव गुर्जर, कलेसरा पूर्व सरपंच राजवीर चौधरी, पूर्व सरपंच सत्यनारायण जी कुमावत, मकरेडा सरपंच हनुमान वैष्णव, नूरियावास सरपंच जगदीश गुर्जर, नागेलाव सरपंच सुवालाल चौहान, पूर्व सरपंच याकूब अली, पीसांगन पूर्व सरपंच सत्यनारायण कुमावत, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रतनलाल बोरा पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमावत, ओम सिंह राठौड़, सगीर अहमद, रवि कुमावत, योगेश परिहार, युवा कांग्रेस नसीराबाद नगर अध्यक्ष कारण खनकवाल, राम अवतार गुर्जर, गजेंद्र नरूका, रामूजी फौजी, घनश्याम सैनी, उग्मचंद कुमावत, दिलीप चौधरी, रफीक लुवार,पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़, शैतान रावत आदि लोग उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved