Post Views 01
July 25, 2025
अजमेर पुलिस की बड़ी कामयाबी – किशनगढ़ में ढाई साल पुराने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा
मृतक सुरेश कुमार की पत्नी पिंकी देवी और उसके प्रेमी हरिप्रसाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार, आरोपी हरिप्रसाद ने सुरेश को शराब में कीटनाशक मिलाकर मारने की रची थी साजिश , हत्या को सामान्य मौत दिखाने की कोशिश की गई थी, 3 अगस्त 2024 को मृतक के पिता ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिए दर्ज करवाई थी शिकायत, एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ दीपक कुमार शर्मा ने किया खुलासा,तकनीकी जांच और गहरी पूछताछ से सामने आई,सच्चाई,मृतक सुरेश की पत्नी पिंकी देवी और आरोपी हरिप्रसाद के बीच थे अवैध संबंध,हत्या में संलिप्त दोनों आरोपी मुण्डोलाव क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और पड़ोसी हैं। पुलिस की विशेष टीम ने की बड़ी कार्यवाही करते हुए जुटाए अहम सबूत, सबूतों के आधार ओर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में दोनों ने जुर्म किया कबूल।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved