Post Views 01
July 24, 2025
पुष्कर के ग्राम कड़ेल डूंगरिया कला में खेत में काम कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक देवराज माली (35) निवासी पीह गांव अपने खेत में कुएं के पास काम कर रहा था, जब यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुष्कर थाने से हेड कांस्टेबल रामस्वरूप मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में करंट के कारण मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मृतक का शव पुष्कर गारमेंट हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर ग्राम सरपंच अमरचंद जाजड़ा और कई ग्रामीण मौजूद रहे। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved