Post Views 01
July 25, 2025
अजमेर की महिला टीचर के साथ ऑन लाइन ठगी करने के मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार
साईबर थाना पुलिस ने बाड़मेर निवासी आरोपी को जयपुर से किया गिरफ्तार
अजमेर में एक प्रतिष्ठित कॉलेज की महिला टीचर को वर्ष 2024 में डिजिटल अरेस्ट कर लगभग 12 लाख रुपए की ऑन लाइन ठगी करने वाले तीसरे आरोपी को साईबर थाना पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी 23 वर्षीय BA पास किसान है जिसने अपना बैंक अकाउंट साइबर ठगों को किराए पर दिया था। जांच में पता चला कि आरोपी ने महज 10 हजार रुपए के लालच में अपना अकाउंट ठगों को उपलब्ध करा दिया था। पुलिस को आरोपी के खाते में करीब 70 लाख रुपए का संदिग्ध लेनदेन मिला है। पुलिस ने आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।
साईबर थाना सीओ हनुमान सिंह ने बताया कि प्रकरण सितंबर 2024 का है, जब साइबर ठगों ने अजमेर निवासी एक महिला टीचर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का शिकार बनाया था। ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और पीड़िता को कनाडा में चल रहे एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। जेल से बचने का झांसा देकर उन्होंने चार अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए पीड़िता से 12 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
सीओ हनुमान सिंह ने बताया कि 26 सितंबर 2024 में दर्ज हुए मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही थी। जिस जिस अकाउंट में ठगी का पैसा ट्रांसफर हुआ उनका चेक किया जा रहा था। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला बाड़मेर निवासी जुंजा राम उर्फ (23) जीतू पुत्र गंगाराम को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने 10 हजार में अपना अकाउंट किराए पर दिया था। महिला टीचर से ठगे गए पैसों में से करीब 1 लाख रुपए आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे। इसके बाद आरोपी ने चेक के जरिए अपने अकाउंट से वह पैसे निकाल लिए।पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इस प्रकरण में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल की टीचर गार्गी दास डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुई थी। उन्होंने रिपोर्ट में बताया था कि वह इंग्लिश टीचर है। 25 अगस्त को उसके पास एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) का अधिकारी बताते हुए उसका मोबाइल नंबर बंद करने के धमकी दी। कहा कि उसके खिलाफ कनाडा में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है।जिसके बाद वह उसके जाल में फंसती गई और लाखों रुपए की ठगी का शिकार बन गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved