Post Views 01
July 25, 2025
सिविल लाइन थाना अंतर्गत घूघरा गांव की इंदिरा कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, तीन तोला सोना और 1 किलो चांदी के जेवरात लेकर हुए फरार
अजमेर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। शहर के अलग थाना क्षेत्रों चोर आए दिन चोरी की वारदात अंजाम दे रहे हैं।
चोर दिनदहाड़े जयपुर रोड घुघरा गांव में सूने मकान में चोरी की वारदात अंजाम दे गए । चोर ताले तोड़कर ज्वेलरी और नगदी चोरी कर ले गए। मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है,पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश में जुटी है।
सिविल लाइन थाने के एएसआई भीम सिंह ने बताया कि जयपुर रोड घुघरा गांव इंदिरा कॉलोनी में एक सुने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए की ज्वेलरी व नगदी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर वह मौका तस्दीक के लिए आए हैं। एमओबी और एफएसएल टीम को मौके पर बुलवा कर साक्ष्य एकत्रित कराए गए हैं। जांच की जा रही है।
खास बात यह रही की चोरी की वारदात सुबह 8 से 10 बजे के बीच अंजाम दी गई। परिवार घर लौटा तो कमरों के ताले टूटे मिले सारा सामान बिखरा हुआ था।
पीड़ित भंवरलाल गुर्जर ने बताया कि चोर पत्नी और पुत्रवधू के जेवर चोरी कर ले गए। जिसमें तीन तोला सोना और करीब 3 किलो चांदी के आभूषण थे। बहरहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved