Post Views 11
July 14, 2025
जयपुर के मानसरोवर इलाके के SOH क्लब में शनिवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 64 युवक-युवतियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, क्लब के मेन गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ था और अंदर पार्टी चल रही थी। पुलिस को SOH क्लब से संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद दबिश दी गई। मौके पर पहुंची एडिशनल डीसीपी दीप्ति के नेतृत्व में टीम ने जबरन गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया, तो वहां भारी संख्या में युवक-युवतियां नाचते-गाते पार्टी कर रहे थे।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि कार्रवाई मानसरोवर के आतिश मार्केट स्थित SOH क्लब में की गई, जहां देर रात पार्टी की जा रही थी। पुलिस टीम को देखकर क्लब में मौजूद युवक-युवतियों और स्टाफ ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। स्थिति को काबू में लेते हुए पुलिस ने क्लब संचालक समेत 47 युवक और 17 युवतियों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया।
पुलिस की रात्रिकालीन गश्त के दौरान मिली इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया। फिलहाल क्लब के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और अन्य तथ्यों की जांच जारी ह
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved