Post Views 11
July 14, 2025
गोवर्धन पीठाधीश्वर कृष्णदास कंचन महाराज की प्रेरणा से जयपुर निवासी डॉ. पीयूष माथुर ने चिकित्सा सेवा को समर्पित जीवन की नई राह चुन ली। जुलाई 2021 में उन्होंने एक अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए “श्री कंचन डायलिसिस सेंटर” की स्थापना की, जहाँ अब तक 10 हजार से अधिक डायलिसिस निशुल्क किए जा चुके हैं। यह सेंटर जयपुर के श्याम नगर थाने के पास स्थित है और हर माह 200 से ज्यादा जरूरतमंदों को डायलिसिस सुविधा बिल्कुल मुफ्त प्रदान कर रहा है।
डॉ. माथुर का यह कदम उस दिन से प्रेरित है जब 2018 में किडनी संबंधी इलाज के लिए आए महाराज कृष्णदास कंचन ने उन्हें सार्वजनिक रूप से पुत्र घोषित किया। महाराज के देवलोकगमन (अप्रैल 2019) के बाद डॉ. माथुर ने उनकी स्मृति में निशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू करने का संकल्प लिया।
सेंटर में वर्तमान में 5 डायलिसिस मशीनें उपलब्ध हैं। पहले दुर्लभजी अस्पताल में प्रतिमाह 800-1000 डायलिसिस किया जाता था, लेकिन अब श्री कंचन सेवा ट्रस्ट के तहत यह सेवा संचालित की जा रही है। रश्मि माथुर सेंटर का प्रशासनिक संचालन देखती हैं जबकि भवनेश शर्मा तकनीकी जिम्मेदारी निभाते हैं। सेंटर के संचालन में विनय चौरड़िया और उनके पुत्र नितिन चौरड़िया ने अपनी निजी जमीन निशुल्क उपलब्ध कराई है।
कौन करा सकता है डायलिसिस?
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, मेडिकल स्थिति और दस्तावेजों की जांच की जाती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों से सैलरी स्लिप, अन्य आवेदकों से इनकम प्रूफ मांगा जाता है। गंभीर बीमारियों या कॉम्प्लिकेशन वाले मामलों को फिलहाल शामिल नहीं किया जाता।
आवश्यक दस्तावेज:
डॉक्टर की पर्ची
पूरी मेडिकल रिपोर्ट
आधार कार्ड
निवास प्रमाण
आय का स्रोत प्रमाण
संपर्क:मुफ्त डायलिसिस के लिए संपर्क करें: 8005566014
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved