Post Views 51
June 14, 2025
उदयपुर। सलूंबर के पूर्व सांसद महावीर भगोरा के बेटे आशीष भगोरा शनिवार सुबह कमरे में मृत मिले। अंबामाता इलाके में वे लाइब्रेरी का संचालन करते थे। सुबह लाइब्रेरी के छात्र यहां पहुंचे तो कमरे में फर्श पर आशीष का शव पड़ा था। छत के कुंदे से गमछे का टुकड़ा लटक रहा था। अंबामाता थाना इंचार्ज मुकेश सोनी ने बताया कि पूर्व सांसद का आवास उदयपुर के मल्लातलाई स्थित एकलव्य कॉलोनी में है। आशीष ने लाइब्रेरी के कमरे में फंदा लगाया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि आशीष ने गमछे से फंदा लगाकर सुसाइड किया। मौके पर उदयपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ और भाजपा नेता प्रमोद सामर भी पहुंचे। जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि होनहार छात्र था, जनजाति क्षेत्र में कई रचनात्मक काम किया, उनके पिता ने इलाके में पार्टी को विराट स्वरूप दिया। आशीष पढ़ाई में अच्छा था। बताया गया कि आशीष अंबामाता स्थित जय अंबे डेयरी के ऊपर लाइब्रेरी संचालित करते थे। यह लाइब्रेरी 24 घंटे ओपन रहती है। यहां सुबह 7.15 बजे कुछ छात्र पढ़ने पहुंचे। कुछ छात्रों ने आशीष को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं आया। छात्र कमरे में पहुंचे तो आशीष फर्श पर पड़े हुए थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण साफ होंगे। आशीष ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया, इसकी अभी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि पूर्व सांसद महावीर भगोरा का 4 साल पहले कोरोना से निधन हो गया था। महावीर भगोरा बीजेपी से विधायक, मंत्री और सांसद रह चुके थे। 22 जुलाई 2008 में लोकसभा सत्र के दौरान संसद में एक करोड़ रुपए उड़ाए गए थे। इसमें बीजेपी सांसद महावीर भगोरा भी शामिल थे। जिसके बाद महावीर भगोरा को जेल भी जाना पड़ा था। राजनीति में आने से पहले महावीर भगोरा समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पद पर कार्यरत रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved