Post Views 11
May 20, 2025
उदयपुर। चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर का क्रिकेट महाकुंभ 24 मई से खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता रात्रिकालीन होगी, जिसमें व्यापारियों की 52 टीमें भाग लेंगी। यूसीसीआई के पारस सिंघवी ने बताया कि 31 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन फील्ड क्लब मैदान पर होगा। उद्घाटन के मौके पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा और मेवाड़ पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समिति बनाई गई है... जिसके संयोजक संजय भंडारी हैं... जबकि अशोक काबरा और कैलाश सोनी को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 71 हजार, द्वितीय 51 हजार और तृतीय पुरस्कार 31 हजार रखा गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved