Post Views 41
May 17, 2025
उदयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा आयोजित जिला न्यायधीश संवर्ग भर्ती परीक्षा में अधिवक्ताओं को फेल करने के मामले में उदयपुर के अधिवक्ताओं ने लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन किया। उदयपुर बार एसोसिएशन के वकील रैली के रूप में कोर्ट परिसर से निकले और कोर्ट चौराहे को जाम लगाया। इसके बाद टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मानव श्रृंखला बनाई। वकीलों ने न्यायिक कार्याे का बहिष्कार भी किया। एक दिन पहले अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें विभिन्न मागों को पूरा करने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने बताया कि बार एसोसिएशन और अधिवक्ता संघर्ष समिति के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्याे को बहिष्कार किया। इस मौके पर अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा में जिला न्यायाधीश संवर्ग भर्ती परीक्षा को रद्द करने, एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू करने एवं न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने मांग की गई।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved