Post Views 151
May 8, 2025
फुलेरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुआ बम विस्फोट,
भारत सरकार के गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद एसडीएम अंजू वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन अलर्ट मोड पर, एयर स्ट्राइक की आशंका पर प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर किया मॉकड्रिल,
प्रशासन ने हवाई हमले से बचाव का किया अभ्यास,रेलवे स्टेशन पर सायरन बजते ही प्रशासन हुआ अलर्ट,हमले में घायल लोगों को एंबुलेंस से पहुंचाया उपजिला अस्पताल,
फुलेरा :-रिपोर्ट डब्लू गोस्वामी एंकर:- खबर जयपुर के फुलेरा से है जहाँ भारत सरकार के
गृह मंत्रालय की ओर से जारी सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी के बाद जयपुर ग्रामीण के फुलेरा कस्बे में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन पर एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें हवाई हमले जैसी परिस्थिति को रिहर्सल किया गया। मॉकड्रिल के दौरान जैसे ही स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम विस्फोट किया गया, तत्पश्चात स्टेशन परिसर में सायरन बजा तो प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। सुरक्षाकर्मी, सिविल डिफेंस और आपदा प्रबंधन की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाला और एयर स्ट्राइक की आशंका के तहत बचाव कार्य शुरू किया गया।
प्रशिक्षण के तहत मॉक सिचुएशन में 'घायल' हुए लोगों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के माध्यम से एंबुलेंस तक पहुंचाया गया, जहां से उन्हें नजदीकी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपजिला अस्पताल प्रभारी डॉ धर्मेंद्र भामू के नेतृत्व में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने घायलो के उपचार का रियर्सल बखूबी से निभाया। इस मॉक अभ्यास का उद्देश्य यह था कि अगर भविष्य में कोई आतंकी हमला या हवाई हमला होता है, तो प्रशासन किस तरह त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दे सकता है। इस दौरान एसडीएम अंजू वर्मा,एडिशनलएसपी शिवलाल बैरवा, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, डीवाईएसपी अनुपम मिश्रा,नगर पालिका प्रसाशन, वीडियो भागीरथ मल मीणा, बीसीएमएचओ राज चौधरी,फुलेरा और सांभर थाना अधिकारी राजेंद्र यादव सहित SDRF, सिविल डिफेंस, RPF व GRP का अतिरिक्त जाप्ता भी मौजूद रहा। इस कार्यक्रम पर पूरे प्रशासन अहम भूमिका निभाई।उसके बाद प्रसाशन के आव्हान पर आमजन ने पहले तो 8:15 से 8:30 बजे तक वही उसके बाद 8:30 बजे से 8:45 बजे तक लाइट्स बन्द रखा गया। आपातकाल के समय होने वाले ब्लैक आउट डे की पालना की ।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved