Post Views 61
April 29, 2025
पहलगाम आतंकी हमले को छह दिन हो चुके हैं, और इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बड़ा बयान दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में आसिफ ने कहा कि भारत पहलगाम हमले के जवाब में कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है और यदि देश के अस्तित्व को खतरा हुआ तो परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पाकिस्तान की सेना ने सरकार को संभावित भारतीय सैन्य कार्रवाई के बारे में आगाह कर दिया है।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच पीएम आवास पर 40 मिनट तक एक अहम बैठक हुई, जिसमें हालात की समीक्षा की गई। हालांकि बैठक का ब्योरा अभी सामने नहीं आया है।
पहलगाम हमले के बाद के हालात और भी संवेदनशील हो गए हैं। बीते 6 दिनों में एक हजार भारतीय नागरिक वाघा बॉर्डर से भारत लौट चुके हैं। दूसरी ओर करीब 800 पाकिस्तानी नागरिक भी भारत से पाकिस्तान वापस जा चुके हैं। भारतीयों को यात्रा अवधि कम करने के निर्देश दिए गए थे।
वहीं चीन ने भी पहलगाम हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और भारत-पाकिस्तान दोनों को बातचीत से अपने मतभेद सुलझाने चाहिए। हमले के दो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें गोलियों की आवाजें, भागते हुए लोग और घायल पर्यटक दिखाई दे रहे हैं। हमले की भयावहता ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved