Post Views 311
April 19, 2025
                            जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस 21 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात के बाद वे उसी रात जयपुर पहुंचेंगे, जहां उनका तीन दिवसीय प्रवास रहेगा। वेंस 24 अप्रैल की सुबह भारत से रवाना होंगे।जयपुर में रेड कारपेट स्वागत की तैयारियां
राजस्थान सरकार ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वेंस के स्वागत के लिए रेड कारपेट स्वागत की व्यवस्था की है।राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और खुफिया एजेंसियों को सक्रिय किया गया है।वेंस के मूवमेंट के दौरान सुरक्षा के लिहाज से बांधित मार्ग, बैरिकेडिंग और सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
वेंस के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम
| 
                            
                             © Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved  |