Post Views 11
March 30, 2025
नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) को स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
RSS मुख्यालय की ऐतिहासिक यात्रा: 2013 के बाद पहली बार पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनावों की रणनीति बैठक के लिए संघ मुख्यालय आए थे।
2012 में सरसंघचालक केएस सुदर्शन के निधन पर भी उन्होंने संघ मुख्यालय पहुंचकर श्रद्धांजलि दी थी।यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री औपचारिक रूप से RSS मुख्यालय का दौरा कर रहे हैं।
हिंदू नववर्ष के अवसर पर ‘प्रतिपदा कार्यक्रम’ में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी संघ कार्यालय में हिंदू नववर्ष की प्रतिपदा पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे और कार्यक्रम को संबोधित भी कर सकते हैं।इससे पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया।
दीक्षाभूमि पहुंचकर डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी दीक्षाभूमि भी पहुंचे, जहां उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन किया।यही वह स्थान है जहां अंबेडकर ने 1956 में लाखों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था।मोदी पिछले वर्ष भी यहां आए थे और ध्यान साधना की थी।
माधव नेत्रालय की नई बिल्डिंग की रखी जाएगी आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की भी आधारशिला रखेंगे।यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved