Post Views 01
March 30, 2025
जयपुर: मिलियनेयर इंडिया टूर' के तहत पॉपुलर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने शनिवार रात जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में शानदार परफॉर्मेंस दी। बाइक पर सवार होकर स्टेज पर एंट्री करते हुए उन्होंने ‘खमा घणी’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ अपने शो की शुरुआत की।
'मिलियनेयर' से किया शो का आगाज़, जयपुर को कहा – और ज़ोर से : शो की शुरुआत करते हुए हनी सिंह ने कहा:"मुझे लग रहा है, यहां इंग्लिश मीडियम वाला क्राउड आ गया है।दिल्ली-जयपुर वाला प्यार नहीं दिख रहा भाई!"इसके बाद जब फैंस ने भांगड़ा की फरमाइश की तो हनी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा:"जयपुर वालों भांगड़ा करना चाह रहे हो? अंग्रेजी बीट पर करोगे?"‘डॉप शॉप’ विवाद पर सफाई, कहा – मैं नशे को प्रमोट नहीं कर रहा: अपने गाने ‘डॉप शॉप’ को लेकर हुए विवाद पर हनी सिंह ने मंच से साफ किया:लोग कहते हैं मैं नशे को प्रमोट कर रहा हूं। जबकि गाने में मैंने कहा है – डॉप शॉप मत मारिया करो।
मैं तो इसके खिलाफ हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा से शुक्रवार रात नशे के खिलाफ चर्चा हुई, और दोनों ने राजस्थान को नशा मुक्त बनाने का प्रण लिया।गुरु एआर रहमान और दोस्त अल्फाज को किया याद: गुरु एआर रहमान को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने ‘प्रेमिका ने प्यार से’ गाना गाया।चंडीगढ़ से नहीं आ पाए दोस्त अल्फाज के लिए उन्होंने ‘हाय मेरा दिल’ गाया और बताया कि वे जल्द ही "ताऊ" बनने वाले हैं। शो के अंत में बोले – “जयपुर, तुमने दिल जीत लिया”हनी सिंह ने बताया कि इंडिया टूर प्लान में जयपुर मेरा दूसरा लॉस्ट शो है और यहां फिर से प्यार मिला, मजा आ गया।"
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved