Post Views 41
March 30, 2025
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शहरवासियों को दी नववर्ष एवं नवरात्र की शुभकामनाएं
अजमेर,30 मार्च । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर शहरवासियों एवं कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर नववर्ष विक्रम संवत 2082 की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर आमजन से प्रदेश की समृद्धि और विकास में योगदान देने का आह्वान किया। विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं सफाई कर्मियों की सेवाओं का आभार व्यक्त किया और उनके समर्पण की सराहना की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 को राजस्थान दिवस के साथ जोड़कर मनाने के निर्णय ने इस अवसर के महत्व को और अधिक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस ऐतिहासिक निर्णय की प्रदेशभर में सराहना हो रही है।
उन्होंने इस दिन के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसी दिन ब्रह्म देव ने सृष्टि की रचना की, भगवान राम का राजतिलक हुआ, नवरात्रि स्थापना हुई और विक्रम संवत का प्रारंभ हुआ। उन्होंने सभी से इस अवसर को हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया।
उन्होंने नव संवत्सर, विक्रम संवत-2082, चेटीचंड पर्व एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह नववर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे। साथ ही उन्होंने भगवान झूलेलाल से सभी के लिए आरोग्यता एवं समृद्धि की प्रार्थना की और माँ शैलपुत्री से संपूर्ण जगत पर कृपा बनाए रखने की कामना की।
इस शुभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों एवं शहरवासियों से अपील की कि वे 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में अपना योगदान दें। साथ ही अजमेर को सुंदर, स्वच्छ एवं श्रेष्ठ शहर बनाने में सहभागी बने ।
इसी तरह भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजा साइकिल चौराहे को भी भगवा ध्वज और गुब्बारों से सजाकर हर आने जाने वाले अजमेर वासी के तिलक लगाया मोली बांधी और तुलसी और मिश्री का प्रसाद खिलाकर उन्हें नव वर्ष प्रतिपदा नवरात्र की अनंत शुभकामनाएं दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved