Post Views 81
March 30, 2025
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, राजस्थान दिवस परमाहेश्वरी समाज हेतु निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन
श्री महेश सेवा संस्थान, अजमेर द्वारा आर्या हॉस्पिटल, अजमेर के तत्वावधान में राजस्थान दिवस ,चैत्र शुक्ल प्रतिपदा,के उपलक्ष में रविवार दिनांक 30 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक आर्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल , हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य)अजमेर में माहेश्वरी समाज हेतु विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सुविख्यात चिकित्सकों ने निःशुल्क सेवाएं प्रदान की । साथ ही BMD (हड्डियों की जाँच ), Uroflometer (मूत्र प्रवाह की जाँच) व Prostate Specific Antigen (प्रोस्टेट की जाँच) भी निःशुल्क की गई । संस्था के प्रतिनिधि नवीन मंत्री व रोहित तापड़िया ने बताया कि संस्थान इस तरह के मेडिकल कैम्प व जन सेवार्थ कार्य आगे भी करती रहगी । शिविर संयोजक अनिल भंसाली , मनीष मूंदड़ा व सुमित ने बताया कि अस्पताल की तरफ से MRI, CT SCAN, USG और Blood संबंधी जांचो पर 25% छूट दी गई। शिविर में समाजबंधुओं और मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में पहुँच कर लाभ उठाया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved