Post Views 51
March 29, 2025
जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुई दुर्घटना में शहीद हुए ASI सुरेंद्र सिंह के परिवार को सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा ₹2 करोड़ 17 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह सहायता मानवीय आधार पर त्वरित रूप से दी गई, जिससे शोकाकुल परिवार को संबल मिल सके।
जयपुर पुलिस कमिश्नर से मिला शहीद का परिवार: जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ से सुरेंद्र सिंह का परिवार मुलाकात करने पहुंचा। इस दौरान:परिवार को दी गई सहायता राशि की जानकारी साझा की गई।परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की भी स्वीकृति दी गई है।
दुर्घटना में पुलिस बल की वीरता और बलिदान को किया गया नमन: मुख्यमंत्री के काफिले में ड्यूटी कर रहे ASI सुरेंद्र सिंह दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए। राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने उनके कर्तव्यनिष्ठ योगदान को नमन करते हुए सहायता प्रदान की है।
सहायता में शामिल प्रमुख प्रावधान
राज्य सरकार और पुलिस विभाग की ओर से सम्मिलित आर्थिक राहत
अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी की सुविधा
संवेदनशील और त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई के उदाहरण के रूप में सराहना
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved