Post Views 51
March 29, 2025
उदयपुर। लोक संस्कृति से सराबोर मेवाड़ की आन-बान-शान पगड़ियों से फतहसागर सप्तरंगी नजर आ रहा था। छोटा हो या बड़ा हर एक के सिर पर पगड़ी थी। अवसर था नव संवत्सर कार्यक्रम के तहत अखिल नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान द्वारा उदयपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से फतहसागर देवाली छोर पर आयोजित भारतीय परिधान उत्सव, पगड़ी सजाओं की प्रस्तुतियों का। अध्यक्षता अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने की। संयोजक निश्चय कुमावत ने बताया कि पगड़ी सजाओं में 12 वर्ष से कम उम्र के 200 बच्चों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग मे 175 ने भाग लिया... पगड़ी सजाओं में बालाजी फर्नीचर, रेडियंट एकेडमी, श्याम पेन्ट्स, यश केटर्स, पीएचपी पोएट्स का सहयोग रहा। हितेश सेन ने पगड़ियो का प्रदर्शन किया। पियूष सेन ने लाइव पगड़ी बांधी। राजेश क्रियेशन ग्रुप द्वारा रेम्प वॉक किया गया। बताया गया कि 29 मार्च को एकलिंग जी से गणगौर घाट तक ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा निकाली जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved