For News (24x7) : 9829070307
 सोमवार, अप्रैल 07, 2025 
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102085390
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को कुलदेवी भादरिया राय माता के किये दर्शन |  Ajmer Breaking News: केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया पार्टी का स्थापना दिवस समारोह, भाजपा के स्थापना दिवस और रामनवमी की दी बधाई |  Ajmer Breaking News: प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की रीतियों नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं : मंत्री रावत |  Ajmer Breaking News: नालों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं, होगी सख्त कार्यवाही-श्री देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष ने किया 1.25 किमी लंबे नाले का शिलान्यास |  Ajmer Breaking News: भाजपा शहर जिला अजमेर ने अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से स्थापना दिवस मनाया  |  Ajmer Breaking News: पाल बिछला निवासी गौरव सेन द्वारा न्यायालय के द्वारा दायर याचिका पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, क्लॉक टावर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच |  Ajmer Breaking News: चैत्र नवरात्र की रामनवमी पर विभिन्न मंदिरों में कन्या पूजन के हुए आयोजन, |  Ajmer Breaking News: अजमेर,लोहागल के कॉलोनी वासियों ने निगम में शामिल करने की रखी मांग,अलग-अलग कॉलोनी के क्षेत्रवासी जता रहे विरोध, |  Ajmer Breaking News: सिन्धी लेडिज क्लब, अजमेर के समाज जो अक्स नाटक ने मचाई धूम, फिल्मी अन्दाज में सिन्धी लेडीज क्लब ने किया नाट्य मंचन |  Ajmer Breaking News: किसान के जीवन में पशुपालन बने आर्थिक सहारा,  अजमेर डेयरी का रहेगा यह प्रयास- चौधरी  | 

राजस्थान न्यूज़: विधानसभा व सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 70 लाख की ठगी: फर्जी IAS अधिकारी आगरा से गिरफ्तार

Post Views 41

March 21, 2025

आरोपी दीपक जैन उर्फ आर.के.अग्रवाल को आगरा से गिरफ्तार किया,आरोपी खुद को IAS बताकर इंटरव्यू लेता था और फर्जी कॉल लेटर जारी करता था।

राजस्थान में फर्जी IAS बनकर लोगों से ठगी करने वाला एक बड़ा गिरोह बेनकाब हुआ है। विधानसभा और सचिवालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर 14 युवकों से करीब 70 लाख रुपए की ठगी के मामले में जयपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक जैन उर्फ आर.के. अग्रवाल को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को IAS अधिकारी बताकर इंटरव्यू लेता था और फर्जी कॉल लेटर जारी करता था।

यह मामला जयपुर के मुरलीपुरा थाने में दो साल पहले दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सेना से रिटायर्ड मान सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके अनुसार उनका भाई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान वह अनिल मीणा, कमल किशोर मीणा उर्फ मोंटू और सुनित शर्मा उर्फ अभिषेक के संपर्क में आया। इन लोगों ने ऊंची पहुंच का दावा कर 14 लड़कों से 70 लाख रुपये की वसूली की और उन्हें विधानसभा व सचिवालय में नौकरी का झांसा दिया।

गैंग ने बनवाए फर्जी IAS और डॉक्टर

गिरोह ने इंटरव्यू प्रक्रिया को असली दिखाने के लिए दीपक जैन को फर्जी IAS अधिकारी और राजेंद्र कुमार उर्फ रामलाल मीणा को फर्जी डॉक्टर बताकर पेश किया। युवकों से 6-6 लाख रुपये लेकर कॉल लेटर तक थमा दिए गए। गिरोह के मुख्य सरगना मोंटू मीणा और सुनित शर्मा को पहले ही एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और वे इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

डीसीपी ने दी जानकारी

जयपुर (पश्चिम) के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि दो साल पुराने इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने आगरा से दीपक जैन को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में कई अन्य खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है। डीसीपी के अनुसार आरोपी ने 2021 में जयपुर के स्टैच्यू सर्किल पर परिवादी को फर्जी IAS बनकर झांसा दिया था।

गिरोह के शातिर तरीके

पूरे मामले की जांच में सामने आया है कि गिरोह लंबे समय से विधानसभा और सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। सभी आरोपी खुद को ऊंचे पदों पर बताकर युवाओं को भरोसे में लेते और लाखों रुपये ऐंठते थे।

पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और ठगी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved