Post Views 161
March 13, 2025
उदयपुर। संभाग के नाथद्वारा में गौरव पथ के समीप बनास नदी में कल देर शाम एक युवक की तीन दिन पुरानी लाश मिली। मौके पर श्रीनाथजी थाना पुलिस पहुंची और शव को नाथद्वारा मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि यादव मोहल्ला निवासी निलेश जोशी की मौत हुई है... घटना स्थल से नशे की गोलियां और एक इंजेक्शन बरामद हुआ है। शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नही हैं। आशंका जताई जा रही है कि नशे की ओवर डोज़ के चलते युवक की जान गई होगी। आपको बता दें कि नीलेश वृद्ध-पिता का एक मात्र सहारा था... नगर के युवाओं में बढ़ती नशे की आदत से लोग परेशान हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved