Post Views 161
March 13, 2025
उदयपुर। संभाग में राजसमंद के कांकरोली स्थित ऐेतिहासिक द्वारकाधीश मंदिर में इन दिनों होली की धूम है। बुधवार को पारंपरिक फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्ति और रंगों से सराबोर इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर परिसर में फूलों और अबीर-गुलाल की रंगीन छटा बिखरी रही। फाग उत्सव के दौरान मंदिर में विशेष भजन-कीर्तन और फाग गीतों का आयोजन हुआ। द्वारकाधीश प्रभु को विशेष श्रृंगार धारण कराया गया, जिसमें चंदन, गोटेदार वस्त्र और मोर मुकुट की अलौकिक छवि भक्तों को मंत्रमुग्ध कर गई। रात्रि को मंदिर प्रांगण में राल जलाने की परंपरा निभाई गई, जिसमें भक्तों ने अग्नि प्रज्वलित कर बुरी शक्तियों के नाश और सुख-समृद्धि की कामना की। राल जलाने की यह प्रथा भक्तों के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है। फाग उत्सव और राल महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved