Post Views 51
March 9, 2025
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अजमेर की माला नरेश महिला हेल्थकेयर एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर (2025) से सम्मानित
होराइजन मेडिकल कंसल्टेंट्स की सीएमडी श्रीमती माला नरेश को मुंबई में 7 वें ग्लोबल आइकॉनिक एंटरटेनमेंट एंड बिज़नेस अवार्ड्स (जीआईईबीए) द्वारा ‘महिला हेल्थकेयर एंटरप्रेन्योर ऑफ़ 2025’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है!
यह मान्यता उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुंबई में मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में दी गई है । समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय वायु सेना से एयर मार्शल पवन कपूर, नौसेना से एडमिरल आरती सरीन और महाराष्ट्र पुलिस से आतंकी कसाब को गिरफ़्तार करवाने वाले मंगेश नायक द्वारा ये सम्मान प्रदान किया गया । देश भर के ख़्यातनाम मेडिकल संस्थानों की योजना ,डिजाइनिंग , वित्त प्रबंधन ,पत्राचार और मानव संसाधन के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने हेतु यह सम्मान दिया गया है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved