Post Views 231
February 13, 2025
संभाग स्तरीय आरोग्य मेला-2025, 14 फरवरी से 17 फरवरी तक आजाद पार्क में होगा आयोजित
आरोग्य मेले में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी एवं सिद्ध चिकित्सा के विभिन्न उपचार एवं निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण के अलावा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के होंगे आयोजन
राजस्थान सरकार के आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में संभाग स्तरीय आरोग्य मेला-2025 का आयोजन 14 फरवरी से 17 फरवरी तक आजाद पार्क में होने जा रहा है। मेला सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।आरोग्य मेले में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी एवं सिद्ध चिकित्सा के विभिन्न उपचार एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण, पंचकर्म चिकित्सा एवं क्षारसूत्र चिकित्सा से गुदा रोगों बवासीर, भगंदर आदि का इलाज किया जाएगा। योग विशेषज्ञों की ओर से विशेष योग निर्देश एवं विभिन्न रोगों के लिए योग क्रियाएं, महिला रोग विशेषज्ञों की ओर से महिलाओं की सेहत समस्याओं का निदान, स्वास्थ्य विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान एवं जागरूकता सत्र, आयुर्वेदिक औषधियों एवं जड़ी-बूटियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। आरोग्य मेले के दौरान विशेष आकर्षण में सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
आजाद पार्क में आयोजित इस मेले का उद्देश्य आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धतियों का प्रचार-प्रसार करना और आमजन को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक हनुमान मीणा ने बताया कि संभाग स्तरीय आयुर्वेद मेले के प्रति आम जान को आमंत्रित और जागरूक करने के लिए आज आयुर्वेद निदेशालय से आजाद पार्क तक एक जागरूकता रैली निकाली गई है जिसके जरिए मेले से संबंधित और आयुर्वेद से संबंधित जानकारियां दी गई है। अधिक से अधिक लोग इस मेले में आकर लाभ उठा सकते हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved