Post Views 121
November 13, 2024
सरोवर पर पंचतीर्थ महास्नान के साथ महाआरती का दौर शुरू
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक एकादशी से पूर्णिमा तक पुष्कर में पांच दिवसीय पंचतीर्थ महास्नान शुरू हो जाता है । प्रधान वराह घाट के मुख्य अर्चक पंडित रविकांत शर्मा ने बताया कि इन पांच दिनों में 33 कोटी देवी देवता पुष्कर में निवास करते हैं । इन मान्यताओं के चलते पुष्कर सरोवर पर महाआरती की जाती है । जिसमें देशभर के श्रद्धालु शामिल होते हैं । मंगलवार देर शाम हुई महा आरती में विदेशी पर्यटकों ने भारतीय धर्म संस्कृति के प्रति लगाव जताते हुए महा आरती में शामिल हुए ।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved