Post Views 631
June 5, 2024
एनडीए के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। इसके लिए एनडीए के सभी दलों के नेता शाम 7:45 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। यह फैसला एनडीए की पहली बैठक में लिया ।
एनडीए की बैठक पीएम आवास पर एक घंटे चली। 10 से ज्यादा पार्टियों के नेता शामिल हुए। पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया। एनडीए की बैठक में जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, आरएलडी के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी शामिल हैं।
इसमें नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा। इसके बाद 8 जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved