Post Views 281
May 26, 2024
राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। हादसे में 12 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई। 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा। आग पर 3 घंटे में काबू पाया गया।
गेम जोन में आग लगने के कारणों में यह भी सामने आया है कि गेम जोन में करीब 3500 लीटर डीजल-पेट्रोल स्टोर करके रखा था। साथ ही इसका डोम भी कपड़े और फाइबर से बना था। इसलिए आग तेजी से फैली। हादसे के लिए गेम जोन के मालिकों में से एक यशराज सोलंकी और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआरपी गेम जोन के पास फायर एनओसी तक नहीं थी। राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि टीआरपी गेम जोन के मालिक और मैनेजर सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सरकार ने जांच के लिए एसआईटी गठित की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved