Post Views 851
May 17, 2024
भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सदर बाजार मुंदडी मोहल्ला व्यापारिक संघ की पहल, डेढ़ सौ व्यापारियों को बांटे गए फायर एक्सटिंग्विशर
भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाओं में यकायक बढ़ोतरी हो जाती है पिछले दिनों ही विमला मार्केट के लक्ष्मी मार्केट में लगी भीषण आग अजमेर के इतिहास में लगी सबसे भीषण आग साबित हुई। ऐसे में अब व्यापारिक संघ पहल करते हुए बाजारों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रहे हैं।संघ के अध्यक्ष अशोक मुदागल, महासचिव अशोक दुलानी मामा, कोषाध्यक्ष विजय खेमानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने आज 40 व्यापारियों को दुकानों पर रखने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर भेंट किये। अशोक मुद्गल ने बताया कि पूर्व में 110 फायर एक्सटिंग्विशर दुकानदारों को दिए जा चुके हैं यह फायर एक्सटिंग्विशर दुकानों पर रखना आवश्यक है क्योंकि जैसे ही आगजनी की घटना होती है पाउडर बेस एक्सटिंग्विशर उस पर छिड़कने से तत्काल आग पर काबू पाया जा सकता है अन्यथा आग विकराल रूप ले सकती है। गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी होती है। ऐसे में बाजार की सुरक्षा के लिए संघ द्वारा यह पहल की गई है। इस मौके पर श्री अजमेर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मुदड़ी मोहल्ला होलसेल व्यापारियों का व्यस्ततम बाजार है। जो सकरी गलियों में स्थित है। ऐसे में यहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं आ सकती आग बुझाने के लिए दुकानदारों को खुद ही अपने बंदोबस्त रखने होंगे साथ ही एहतियात और सुरक्षा के भी बंदोबस्त करने होंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved