For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 96385110
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: वार्ड 62 की इंद्रा कॉलोनी में पानी की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान,  |  Ajmer Breaking News: नगर निगम आयुक्त की ओर से एनजीटी में पेश हलफनामे में पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत की छवि बिगड़ने का आरोप |  Ajmer Breaking News: रामगंज थाना अंतर्गत जवाहर की नाडी इलाके में बाड़े में पड़ी झाड़ियां में लगी आग, आग से मचा हड़कंप |  Ajmer Breaking News: तारागढ़ दरगाह पर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार तलवार, लाठी डंडे, पत्थर और कांच की बोतलों से किया हमला |  Ajmer Breaking News: महिला के साथ करोडो रूपयों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफतार, |  Ajmer Breaking News: श्रीनगर थाना क्षेत्र में स्थित टायर रिट्रेडिंग फैक्ट्री में लगी आग, आग से हुआ लाखों का नुकसान, |  Ajmer Breaking News: महिलाओं के पर्स व मोबाईल फोन छीनकर ले जानी वाली गैंग के दो आरोपी आदर्शनगर पुलिस के हत्थे चढे, जिनसे चोरी किये गये पांच मोबाईल फोन बरामद  |  Ajmer Breaking News: शातिर दो पहिया वाहन चोर एवं खरीददार चोरी किये दो पहिया वाहनों सहित आदर्शनगर पुलिस के हत्थे चढ़े, जो अपनी अय्याशी एवं शौक पुरा करने के लिये करते थे चोरी |  Ajmer Breaking News: भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सदर बाजार मुंदडी मोहल्ला व्यापारिक संघ की पहल, डेढ़ सौ व्यापारियों को बांटे गए फायर एक्सटिंग्विशर |  Ajmer Breaking News: जिले के राजस्व अधिकारियों की जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से बैठक ली गई।  | 

अजमेर न्यूज़: लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण का मतदान होगा 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

Post Views 101

April 25, 2024

अजमेर के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से मतदान दलों को प्रशिक्षण के बाद मतदान सामग्री देकर केंद्रों के लिए किया रवाना

लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण का मतदान होगा 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

अजमेर के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से मतदान दलों को प्रशिक्षण के बाद मतदान सामग्री देकर केंद्रों के लिए किया रवाना

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए नियुक्त मतदान दलों को गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण के साथ मतदान सामग्री देकर अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रेल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। अजमेर जिले के 8 और दूदू विधानसभा क्षेत्रों में 1970 मतदान केन्द्र बनाए गए है। मतदान दल शाम तक मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपनी व्यवस्थाएं संभाल लेंगे। पुलिस व प्रशासन ने भी मतदान दलों की रवानगी के समय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मतदान दलों को यहां ट्रेनिंग और उसके बाद में निर्वाचन सामग्री सुपुर्द कर रवानगी की गई ।

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। कुल 19 लाख 95 हजार 699 मतदाता हैं। इनमें से 10 लाख 14 हजार 988 पुरूष, 9 लाख 80 हजार 684 महिला तथा 27 ट्रांसजेंडर मतदाता है।

प्रशिक्षण में मतदान दलों के सभी सदस्य सम्मिलित है। मतदान दल के सभी सदस्य यथा पीआरओ, पी-1, पी-3, एवं पुलिसकर्मी एक साथ बैठेंगे। इसके लिए प्रत्येक मतदान बूथ संख्या की स्लिपें लगाई गई है। पंक्तियों के सम्बन्ध में मतदान बूथों की संख्या का विवरण मोटे अक्षरों में दोनों ओर साइडों में अंकित किया गया है। विधानसभा क्षेत्रवार बैठक व्यवस्था में प्रति लाईन 5 कुर्सिया लगी है। एक लाईन में 72 मतदान केन्द्र के अनुसार 4 लाईनें लगी है। इस प्रकार प्रति विधानसभा अधिकतम 288 बूथ के मतदान दल की बैठक व्यवस्था है। मतदान सामग्री दलों को उनके दलों को उनके स्थान पर ही दी गई।

प्रथम प्रशिक्षण सत्र प्रातः 7 बजे से शुरू हुआ। इसमें 1232 मतदान दल भाग लिया। इनमें किशनगढ़ के मतदान केन्द्र कुल 281 (मूल-268 एवं सहायक-13), मसूदा के मतदान केन्द्र कुल 282 (मूल-278 एवं सहायक-4), ब्यावर में मतदान केन्द्र कुल 286 (मूल-276 एवं सहायक-10), केकड़ी के मतदान केन्द्र कुल 271 (मूल-267 एवं सहायक-4) तथा आरक्षित मतदान दल कुल 112 है।

द्वितीय प्रशिक्षण सत्र में 953 मतदान दल ने भाग लिया। इनमें अजमेर दक्षिण के मतदान केन्द्र कुल 186 (मूल-184 एवं सहायक-2), अजमेर उत्तर के मतदान केन्द्र कुल 201 (मूल-194 एवं सहायक-7), पुष्कर के मतदान केन्द्र कुल 245 (मूल-241 एवं सहायक-4), नसीराबाद के मतदान केन्द्र कुल 234 (मूल-229 एवं सहायक-5) तथा आरक्षित मतदान दल कुल 87 है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे। अजमेर लोकसभा में 1740 बूथ होंगे, इसमें 993 बूथों पर वेबकास्ट की सुविधा होगी। जिसे अभय कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा और पुलिस व प्रशासन के साथ विशेष टीम नजर रखेगी। इसके अलावा सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएएसएफ) का विशेष जाब्ता 289 बूथ पर तैनात होगा। 150 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर व 106 बूथों पर वीडियोग्राफर होंगे। अजमेर सहित बाहर से कुल साढ़े पांच हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अमिट स्याही लगी उंगली की फोटो डालने पर पुरस्कार प्रतियोगिता शुरू की गई है। इसमें 60 पुरस्कार रखे गए हैं। इसमें मतदान के बाद अमिट स्याही लगी उंगली की समूह फोटो अजमेर देगा वोट डॉट इन वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।

लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। शहरी क्षेत्र के प्रत्येक मतदान बूथ की कतार पर खड़े व्यक्तियों की सूचना ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए वेबसाइट को अजमेर जिले के लिए लांच किया गया। मतदान बूथ पर उपस्थित बीएलओ के द्वारा प्रत्येक आधे घण्टे में वेबसाइट को अपलोड किया जाएगा। इसके लिए समस्त बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया है। बूथ पर कतार की जानकारी प्राप्त कर मतदाता समय का प्रबंधन करने में सक्षम होगा।


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved