Post Views 611
December 7, 2023
संभागीय आयुक्त सी आर मीणा ने उपखंड मसूदा की ग्राम पंचायत जामोला में की ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई
मसूदा । संभागीय आयुक्त सी आर मीणा ने आज उपखंड मसूदा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के तहत ग्राम पंचायत जामोला में जनसुनवाई की इस दौरान संभागीय आयुक्त सीआर मीना ने जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीणों की परिवेदना सुनी एवम् मौके पर उपस्थित उपखंड अधिकारी मसूदा भरत राज गुर्जर को आवश्यक दिशा निर्देश परदान किए एवम् परिवादियो को राहत दी ।
इस दौरान संभागीय आयुक्त सी आर मीना का उपखंड अधिकारी मसूदा एवम् सरपंच जामोला नरेंद्र विक्रम सिंह राठौड़ ने माला एवम् साफा पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर तहसीलदार मसूदा श्यामलाल आमेट एवम् ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे।ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में कुल 164 परिवाद प्राप्त हुए जिसमे से 76 परिवाद में मौके पर निस्तारित करके राहत प्रदान की गई एवम् 88 परिवाद लंबित रहे ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved