Post Views 3041
December 7, 2023
पुलिस थाना श्रीनगर व जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही ।
कुख्यात ईनामी हिस्ट्रीशीटर व डोडा पोस्त तस्कर गिरफतार।
घटना की कार्यवाहीः- चुना राम जाट IPS, जिला पुलिस अधीक्षक, अजमेर के निर्देशानुसार व श्री वैभव शर्मा RPS, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री विजय कुमार सांखला RPS, पुलिस उप अधीक्षक वृत नसीराबाद के सुपरविजन में श्री जसवन्त सिंह उ.नि. / थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीनगर जिला अजमेर के नेतृत्व में व जिला स्पेशल टीम के सहयोग से प्रकरण संख्या 348/23 चारा 8/15 (ग) एनडीपीएस एक्ट दिनांक 06.10 2023 पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर में वांछित नन्दा उर्फ नन्दलाल पुत्र श्री श्योदान गुर्जर निवासी हासियावास पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर दिगर मुकदमे के साथ अन्य मुकदमात में काफी समय से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश हेतु थाना हाजा की टीम गठीत कर बार बार निवास स्थान व अन्य संभावित स्थानो पर तलाश की गई मगर आरोपी अपने मशकन से रूपोश रहता था तथा तलाश के लिये साइबर सेल से भी मदद ली गई मगर आरोपी तेज तरार प्रवृति का है जो अलग अलग जगह पर अपराध घटित कर फरार हो जाता था। आरोपी नन्दा गुर्जर पुलिस थाना गेगल का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध 38 मुकदमें चोरी, लूट, डकैटी, नकबजनी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, मारपीट, हत्या का प्रयास आदि के दर्ज है व पुलिस थाना गेगल पर न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हो रखे है तथा पुलिस थाना गेंगल, रूपनगढ़, नसीराबाद सदर, मनोहरपुरा (जयपुर ग्रामीण), पुर (भीलवाडा) व अन्य जिलो के पुलिस थानो के प्रकरणों में वांछित है। आरोपी श्री नन्दा उर्फ नन्दलाल की काफी प्रयासों के बावजुद गिरफ्तारी संभव नहीं होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर द्वारा गिरफ्तारी पर 15000/-रूपये ईनाम राशि ६ ोषित किया गया। वांछित नन्दा गुर्जर की तलाश के लिये जगह जगह मुखबीर मामूर किये गये। आसूचना / तकनीकी सूचनाओ का संकलन किया गया। घटना घटित होने से लेकर अभी तक जिला स्पेशल टीम के सदस्यों द्वारा संभावित स्थान व राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों से आसूचना एकत्रित कर अथक प्रयासो से साइबर टीम इंचार्ज श्री रणवीर सिंह सउनि द जिला स्पेशल टीम इंचार्ज श्री शंकर सिंह रावत की सूचना पर टीम द्वारा वांछित आरोपी नन्दा उर्फ नन्दलाल गुर्जर को डिटेन किया गया। वांछित आरोपी नन्दा गुर्जर द्वारा घटना समय से अब तक अलग अलग जगह जाकर अपना नाम पत्ता व वेश बदलकर फरारी समय काटी गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved