Post Views 1691
December 6, 2023
नवम्बर माह में अनाधिकृत रुप से रेल सीमा में प्रवेश, चैन पुलिंग व अनाधिकृत वैंडरो के विरुद्ध कार्यवाही
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल मे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मंडल सुरक्षा आयुक्त, अजमेर के निर्देशन में नवम्बर माह मे रेल सीमा में अनाधिकृत रुप से प्रवेश की रोकथाम के लिये 75 कार्यवाही की गई | इस दौरान रेल सीमा के समीप के गांवों, पंचायतो व स्कूलों में 1275 व्यक्तियों को समझाईश की गई तथा अनाधिकृत रुप से रेल सीमा में प्रवेश करने वाले 34 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत कार्यवाही कर मामले दर्ज किये।
इसी प्रकार अजमेर मण्डल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सवारी गाडियों में बिना उचित कारण चैन पुलिंग (एसीपी) की रोकथाम के लिए कार्यवाही की गई | यात्रियों को जागरुक करने के लिये इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा लाउड हैलर एवं पी.ए सिस्टम का उपयोग किया गया व यात्रियों को एसीपी नही करने हेतु पम्पलेट बांटे गये व समझाईश की गई। सवारी गाडियों में एसीपी की रोकथाम हेतु एस्कोर्टिंग हेतु महिला व पुरुष बल सदस्यों को तैनात किया गया तथा गाडियों के संचालन, समयपालन को सूचारु रखने के प्रयास किये गये। इस दौरान सवारी गाडियों में अनाधिकृत रुप से एसीपी करने वाले 80 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत कार्यवाही करते हुए मामले दर्ज किये गये। जिस पर रेलवे कोर्ट द्वारा 21680/ रुपये जुर्माना किया गया साथ ही अजमेर मण्डल से गुजरने वाली सवारी गाडियो में अनाधिकृत वैंडरो के विरूद्व भी अभियान चलाकर 3 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्यवाही कर मामले दर्ज किये गये। जिस पर रेलवे कांर्ट द्वारा रुपये 5310/ जुर्माना किया गया|
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved