Post Views 1721
September 30, 2023
जीनगर समाज व जैन समाज ने चेयरमैन राठौड़ से की जमीन आवंटन की मांग
अजमेर। अजमेर के जीनगर समाज व जैन समाज के लोगों ने आज आरटीडीसी चेयरमैन व राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ से मुलाकात की और राज्य सरकार से रियायती दर पर जमीन आवंटन करने का आग्रह किया। जीनगर समाज के संरक्षक गुलाब चंद पंवार, अध्यक्ष लख्मीचंद चौहान, जगदीश दायमा, प्रेम चंद डाबी, हीरा लाल जीनगर, सत्यनारायण सोनगरा, द्वारका पंवार, रमेश सोनगरा आदि समाज के लोगों ने बीके कॉल नगर में रियायती दर या जमीन आवंटन कराने की मांग की । इसी प्रकार दिगंबर जैन मुनि सेवा संघ समिति के प्रतिनिधियों ने आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ से मुलाकात कर जैन संतो की अंतेष्ठि के लिए पंचशील नगर में रियायती दर पर जमीन आवंटन की मांग की है। इस मौके पर अध्यक्ष सुशील कुमार जैन, वीरेंद्र बाकलीवाल, दीपक पटवा, दीपक बाकलीवाल, सीमा जैन,राजकुमार लुहाडिया, ज्ञान पाटनी, नेमीचंद व पदमचंद जैन आदि जैन समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनके अलावा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारिक हेमंत जोधा, आरिफ खान व सुमित मित्तल आदि मौजूद रहे।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved